व्यापार मंडल अध्यक्ष का इस्तीफा नामंजूर, दो नए प्रस्ताव घोषित
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की कार्यकारिणी की एक बैठक हुई थी, जिसमें रघुराज सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के निर्णय पर कार्यकारिणी द्वारा मंथन किया गया और उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण, अनिल झूमर सोनी ने प्रस्ताव जारी कर रघुराज सिंह के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया।
इस्तीफे के नामंजूर के साथ ही अगले कार्यकाल तक कार्य करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों ने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर बीकानेर के विकास कार्यों, हाईकोर्ट बैंच, गैस पाइपलाइन तथा एयरपोर्ट के संबंध में ज्ञापन देने की बात कही गई।
इस दौरान व्यापारिक समितियों एवं सदस्यों को बकाया फीस चैक द्वारा जमा कराने के लिए तीन महीने का समय देने की घोषणा की गई। गुरुवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कन्हैयालाल बोथरा द्वारा की गई। बैठक में दीपक पारीक, हेतराम गौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल, महावीर सिंह चारण, महावीर प्रजापत आदि उपस्थित रहे