बिजनेस कोच गोविन्द भादू की ‘बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्स’ बनी अमेजऩ बेस्टसेलर बुक
हर व्यवसायी अपनी सीमाओं से बाहर निकले और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करे : गोविन्द भादू
बीकानेर। मशहूर बिजऩेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर और सेल्फ-मेड एंटरप्रेन्योर गोविन्द भादू की बुक ‘बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्स’ ने अमेजऩ बेस्टसेलर का खिताब हासिल कर लिया है। यह किताब छोटे और मझौले व्यवसाय (स्रूश्व) मालिकों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, जिसमें उन्हें अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों पर ले जाने के आसान और व्यावहारिक तरीके बताए गए हैं। इस किताब में भादू ने अपने अनुभवों और मेंटरिंग के दौरान सीखी गई प्रभावी रणनीतियों को साझा किया है। यह उन व्यवसायियों के लिए है, जो अपनी सोच को बदलकर अपने काम को बेहतर बनाना चाहते हैं। इसमें बताया गया है कि कैसे सही योजना, टीमवर्क और फोकस के साथ अपने व्यवसाय को सफल बनाया जा सकता है। किताब को पढऩे वाले व्यवसायियों ने इसे जीवन बदलने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ उनके व्यवसाय में भी सुधार ला रही है। गोविन्द भादू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह किताब मेरे अनुभवों का निचोड़ है। इसका बेस्टसेलर बनना मेरे लिए गर्व की बात है और यह मेरे पाठकों के समर्पण का प्रमाण है। मेरा उद्देश्य है कि हर व्यवसायी अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर सके।
क्या है खास इस किताब में..
व्यवसायिक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके।
टीम को सही दिशा में ले जाने की कला।
रणनीतियां बनाकर उन्हें अमल में लाने के उपाय।
व्यवसाय को बढ़ाने और विस्तार करने की युक्तियां।
वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखने के तरीके।
कहां मिलेगी यह किताब?
बिजऩेस बियॉन्ड लिमिट्स अमेजऩ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यह किताब हर उस व्यक्ति के लिए है, जो अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है।