बिजनेस एसोसिएट्स टीम को एलईडी टीवी, मोबाइल और थ्री नाइट्स बैंकॉक टूर के गिफ्ट की हुई घोषणा
शिवम् डवलपर्स की बिजनेस एसोसिएट सेमिनार आयोजित
आमजन के लिए फायदे का सौदा है वीकेंड होम : नरुका
बीकानेर। हर कार्य के लिए एक टारगेट होना बेहद जरुरी है और कोई भी टारगेट उत्साह और ऊर्जा के साथ ही सफलता से पूरा किया जा सकता है। यह बात शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने गुरुवार शाम को होटल चाणक्य में आयोजित बिजनेस एसोसिएट सेमिनार के दौरान कही। सेमिनार में बिजनेस एसोसिएट को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर मानसिंह ने बताया कि नाल रोड स्थित शिवम् रेजीडेंसी वर्तमान में आमजन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि फार्म हाऊस अभी तक सिर्फ धनाढ्य वर्ग की पहुँच में होता था, आम आदमी तो कभी सोच भी नहीं सकता था कि कभी वो भी अपना फार्म हाऊस बनाकर अपने परिवार को एक सुखद जीवन का अनुभव करवा सकेगा लेकिन शिवम् डवलपर्स ने यह सपना सच कर बताया।
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि बिजनेस एसोसिएट्स टीम को प्लॉट सेल पर आकर्षक स्कीम प्रदान की गई। एयर फ्रायर, एलईडी स्मार्ट टीवी, एंड्रोयॅड मोबाइल और बैंकॉक थ्री नाइट ट्रिप ऑफर सेलिंग पर दिए जाने की घोषणा की। आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा उम्मीद फाइनेंस कम्पनी से फाइनेन्स सुविधा उपलब्ध है। टीम मैनेजर मनीषा शर्मा ने बताया कि सेमिनार में उपस्थित बिजनेस एसोसिएट्स का स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। सेमिनार में स्वाति पारीक, नरेन्द्र रंगा, आबिद, नरेन्द्र शर्मा, उमरदराज, पूनम सोनी, मुकेश एवं अर्जुनराम ने सेलिंग पार्ट में उत्साह दिखाया।