गड्ढे में गिरी बस, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
मंगलवार की शाम नागौर से बीकानेर की तरफ आ रही एक रोडवेज बस गड्ढेनुमा खाई में गिर गई जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस के सामने ट्रेलर आ जाने की वजह से देशनोक के नजदीक अनियंत्रित होकर गड्ढेनुमा खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में कोई भी अति गंभीर मामला सामने नहीं आया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इन दिनों सड़क और ब्रिज का काम होने के पास सड़क किनारे गड्ढे और खाईयां खुदी पड़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस का पिछला हिस्सा खाई में फंस जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया वरना बस सामने लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ती।