बस चालक से मांगा हफ्ता, कंडेक्टर की कर दी पिटाई
बीकानेर जिले में हफ्ता वसूली गैंग के बदमाशों ने बंधी नहीं देने पर बस के कांच तोड़ दिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पिछले तीन महीने से गैंग के बदमाश बस मालिक को धमका रहे हैं कि अगर उसकी गैंग को बंधी नहीं दी तो उसे जान से मार देंगे।
बस मालिक ने आरोपियों के खिलाफ कोटगेट थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। वल्लभ गार्डन निवासी श्रवण सिंह पुत्र रामसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बस बीकानेर से जयपुर के बीच चलती है। पिछले तीन महीने से खींव सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजन बन्ना और जैकी बन्ना उसे और उसके स्टाफ को हफ्ता देने का दबाव बना रहे हैं। 10 मार्च को कार में बैठकर आए उक्त बदमाशों ने सादुल सिंह सर्किल के पास खड़ी बस के कांच तोड़ दिए।
आरोपियों ने कंडेक्टर विजय सिंह के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट भी की। इस बीच चालक मंगतूराम ने भागकर अपनी जान बचाई। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से शहर के अधिकांश हिस्सों में बदमाशों की गैंग सक्रिय है, जो हफ्ता वसूली और बंधी देने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे हैं।