आदिपुरुष की बंपर ओपनिंग.. पढ़ें लोगों के रिव्यू
फिल्म आदिपुरुष लगातार चर्चा में बनी हुई है। 16 जून 2023 को ये फिल्म दर्शकों के बीच आ चुकी है। एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ङ्कस्नङ्ग की वजह से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन फिल्म में भगवान राम, माता सीता और लंकापति रावण के किरदार को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
प्रभास को भगवान राम के रूप में देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक सेक्शन जहां तारीफ करते नहीं थक रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि एस एस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म क्रक्रक्र में रामचरण ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के किरदार को बहुत ही बखूबी से निभाया है।
आदिपुरुष लोग सिर्फ और सिर्फ प्रभास की वजह से देख रहे हैं, ना कि रामायण, रावण और हनुमान के लिए। फिल्म देखने के बाद जो जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं, वह जस्टिफाई नहीं है।
फिल्म को भारी संख्या में लोग देखने जा रहे हैं. रिव्यूज़ तो बुरे आ ही रहे हैं. जो लोग फिल्म देखकर आ रहे हैं, वो भी बड़े असंतुष्ट और नाराज़ हैं. सब लोग अपनी-अपनी कहानी सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. मीम्स बन रहे हैं. फिल्म के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. अब इन सब पर टी-सीरीज़ की नजऱ पड़ गई है. टी-सीरीज़ ने ही आदिपुरुष पर पैसा लगाया है. उन्होंने धड़ाधड़ सोशल मीडिया से आदिपुरुष की फोटोज़ और वीडियोज़ हटवानी शुरू कर दी है. लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.