बिना इन्वेस्टमेंट के बनना चाहते थे लखपति, हजारों हुए ठगी का शिकार
नागौर।नागौर में एक साइबर ठग ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना दिया। खास बात ये कि किसी ने भी उसके खिलाफ थाने में शिकायत नहीं दी। हर व्यक्ति से उसने 999 रुपए ठगे थे। उसने टेलीग्राम पर कई ग्रुप बना रखे थे, जिनके जरिए वह बड़ी राशि कमाने का झांसा देता था। उसके एक ग्रुप में तो 27 हजार लोग थे, प्रत्येक ने 999 रुपए लगाए थे। ठग को 31 दिसंबर (मंगलवार) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद ठगी की वारदात का खुलासा हुआ। नागौर कोतवाली के थाना इंचार्ज वेदपाल शिवराम ने बताया- नागौर पंचायत समिति के गांव अठियासन निवासी मनीष झींझा (24) को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि टेलीग्राम पर लोगों को गु्रप में जोड़कर वह झांसा देता था। पुलिस ने उसके ग्रुप की निगरानी करना शुरू कर दिया।
उसने गु्रप में एक क्यूआर कोड डाला, यह उसके अकाउंट का क्यूआर कोड था। साथ ही एक वीडियो डाला, जिसमें रुपए कमाने की स्कीम के बारे में बताया गया था। स्कीम का फायदा उठाने के लिए वह क्यूआर कोड स्कैन कर 999 रुपए का रिचार्ज करने को कहता था। ठगी करने के बाद वह ग्रुप डिलीट कर देता था।
पुलिस ने मनीष के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 59 सिम और 18 एटीएम जब्त किए हैं। रिचार्ज के नाम पर वह अलग-अलग खातों में रुपए डलवाता था। ताकि पकड़ में न आए। वह इन पैसों से लग्जरी लाइफ जीता था। महंगे कपड़े-जूते, गैजेट्स और ऐसेसरीज खरीदता। अठियासन गांव में उसका घर है लेकिन किराए पर नागौर शहर में रहता और 25 लाख की स्कॉर्पियो कार से घूमता था।