बीकानेर : ट्रेलर में घुसी बस, दो जनो की मौत, 16 घायल

बीकानेर। एनएच-11 रायसर के पास एक खड़े ट्रेलर में लोक परिवहन की बस जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस के केबिन का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया। 2 जनो की मौत हो गई व 16 जने गंभीर घायल हो गए। नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां 16 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, घायलों में 7 से 8 लोग केबिन में बैठे हुए थे। बाकी उतरने के लिए खड़े थे। इसी दौरान रायसर के पास एनएच 11 पर सड़क पर ट्रेलर खड़ा था। तेज रफ्तार में चल रही बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। इसके बाद बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
