बीकानेर में यहां मिले पिस्टल, देशी कट्टे व कारतूस
बीकानेर। पुलिस रेंज बीकानेर के महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्विनी गौतम द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे।
अभियान के तहत दीपक शर्मा (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बीकानेर निर्देशन मे डीएसटी बीकानेर द्वारा अलग अलग कार्यवाही करते हुए इत्तला पर 18 जुलाई को डीएसटी बीकानेर द्वारा अवैध फायर आम्र्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीछवाल से आरोपी विशालचन्द पुत्र धोकलचन्द माली निवासी रामलीला मैदान इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर के कब्जे अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद कर पुलिस थाना बीछवाल द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
20 जुलाई को डीएसटी बीकानेर की इत्तला पर आरोपी चुन्नीलाल पुत्र श्री गंगाराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी मेहराणा पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर केे कब्जे से बिना लाइसेंस/ अनुज्ञा पत्र के अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टे व 4 कारतुस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लूणकरणसर में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गिरफ्ताशुदा आरोपीयों से अवैध हथियारों के खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस द्वारा गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
ये रही टीम-महेन्द्र दत्त पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, चन्द्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लूणकरणसर, रामकरण सिंह सउनि डीएसटी बीकानेर, गजेन्द्र सिंह हैडकानि 238, कानदान एचसी 233 डीएसटी बीकानेर, अब्दुल सतार एचसी 250 डीएसटी बीकानेर, लखविन्द्र कानि 1318 डीएसटी बीकानेर, देवेन्द्र कानि 1391 डीएसटी बीकानेर, पुनमचन्द कानि 604 डीएसटी बीकानेर