बीकानेर में आए 51 नए कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना स्पीड धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद आम रोगी जांच नहीं करा रहा है, इसके बावजूद गुरुवार को 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीकानेर में लगातार बढ़ रहे इन केसेज को देखते हुए अब हेल्थ डिपार्टमेंट भी सकते में है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना रोगियों की जांच बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बीकानेर में गुरुवार को 468 आरटीपीसीआर जांच करवाई गई। इसमें 51 रोगी पॉजिटिव मिले।
सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि आज आए पॉजिटिव में बीकानेर शहर के अलावा देशनोक, कोलायत व पलाना से भी है। अब तक बीकानेर में इस लहर में साढ़े तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। फिलहाल बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 201 तक पहुंच गई है। ऐसे में आम लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।
पिछले एक महीने में पांच लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। इनमें अधिकांश वो थे, जो अन्य बीमारियों के कारण पहले से पीबीएम अस्पताल में भर्ती थे। कोविड जांच भी बढ़ाई जा रही है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भी लगातार कोरोना जांच की जा रही है। बाहर से आने वाले रोगियों के आरटीपीसीआर सेम्पल स्टेशन पर लिए जा रहे हैं। गुरुवार को पॉजिटिव आए रोगियों में भी काफी बाहर से आए थे। इन सभी को अब बीकानेर के घरों में ही आइसोलेट किया गया है