बीकानेर साइबर थाने में अनूठा मामला दर्ज…. पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। बीकानेर साइबर थाने में एक व्यक्ति ने अपने अकाउंट से 93 लाख 27 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का मामला दर्ज कराया है। गौर करने वाली बात ये है कि ये रुपए इस व्यक्ति के थे ही नहीं। जब बैंक स्टेटमेंट निकलवाने गया तो लेनदेन के बारे में मालूम चला और उसके होश उड़ गए। खाता धारक इतनी राशि देखकर चौंक गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। अब साइबर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
उदासर गांव में रहने वाले स्नेह कुमार मेघवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई है। स्नेह कुमार का कहना है कि वो ऑनलाइन बिजनेस करना चाहता था। इसके लिए उसने एक कंपनी से संपर्क किया था। इस कंपनी ने उसकी बैंक डिटेल ले ली थी। इसके बाद स्नेह कुमार को लगा कि उसके बैंक अकाउंट से कोई छेड़छाड़ हो रही है। वह अपना खाता बंद करवाने बैंक गया। जिसके बाद उसने स्टेटमेंट लिया तो उसे मालूम चला कि उसके खाते से 93 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है।
इसी कंपनी से 27 से 28 जून के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उस अज्ञात ने बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मांगे तो स्नेह ने अनजाने में सारी डिटेल्स बता दी। इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस खाते में 93 लाख 27 हजार 749 रुपए का ट्रांजेक्शन किया। इस दौरान पहले तो रुपए आए फिर तुरंत निकाल लिए गए। अब पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपियों को पकडऩे की कोशिश कर रही है।