निर्दयता की सारी हदें पार… कंटेनर में ठूंस कर भरी थी गायें
दौसा। लालसोट में एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक पुलिस को एक कंटेनर मिला है जो संभवत: रेत में फंसने के कारण बंद हो गया। उसमें चालक और खलासी नहीं मिले हैं यानि दोनो फरार हो गए। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है और अब उसके नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है नंबर भी फर्जी हों, ऐसे में चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इस कंटेनर से पुलिस ने ठसाठस भरे हुए गौवंश भी बरामद किए हैं। जिनकी संख्या दो दर्जन से भी ज्यादा है। लालसोट, बौली और मित्रपुरा थाना पुलिस मिलकर इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। गौवंश से भरा हुआ यह कंटेनर आज सवेरे लालसोट क्षेत्र के मुंडिया गांव के पास एक्सप्रेस हाइवे पर फंसा हुआ मिला। ग्रामीणों ने देखा और नजदीक जाकर जांच पडताल की तो अंदर से गायों की आवाजें आ रही थी।
कंटेनर का दरवाजा खोला गया तो कंटेनर से कई गायें नीचे आ गिरीं। उन्हें इतने अमानवीय तरीके से बांधा गया था कि कई गायों की स्थित मरणासन्न हो चुकी थी। उनके नाक में रस्से बांधकर इन रस्सों से उनके पैर और पूंछ कसकर बांधे गए थे ताकि गायें हिल डुल नहीं सकें और मुंह तक नहीं खोल सकें। गायों की हालत इतनी खराब थी कि ग्रामीणों ने गायों को चारा पानी दिया लेकिन वे उसे खा नहीं सकीे। अब गायों को गौशाला भिजवाया गया है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है