दुल्हन से पहले आई मौत
देर रात दो सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गाडिय़ों की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब दुर्घटना हुई तो गाडिय़ों काबू नहीं हो सकीं और चकनाचरू हो गई। उनमें बैठे लोगों की लाशों को बाहर निकालने के लिए गाडिय़ों के कई हिस्सों को काटना पड़ा। दो हादसों में तीन युवकों की मौत एक जगह हुई और एक अन्य महिला की मौत दूसरी जगह पर हुई है। बाड़मेर जिले में ही दोनो हादसे हुए हैं। बाड़मेर जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात एक एसयूवी तेज रफ्तार से थाना हलके में मीठड़ा रोड की ओर दौड़ रही थी। अचानक चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा। उसके बाद गाड़ी करीब दो सौ मीटर तक पलटती चली गई और घिसटती गई।
शीशे चकनाचूर हो गए, छत बैठ गई, फाटक मुड गए और खुल नहीं सके। गाड़ी में सवार खंगार सिंह और श्याम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो मीठड़ा गांव के रहने वाले थे। उनकी लाशों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। एक अन्य युवक प्रेम सिंह की सांसे चल रही थी। उसे नजदीक ही अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी भी सांसे थम गई। पुलिस ने तीनों के शवों को देर रात अस्पताल में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि खंगार सिंह की अगले महीने शादी थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। वह एनडीपीएस के एक केस में आरोपी भी था और पुलिस भी उसे तलाश रही थी। पुलिस ने बताया कि तीनों चचेरे ममेरे भाई थे और तीनों की ही शादी नहीं हुई थी।