रिश्वत के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार…. पढ़ें पूरी खबर
जयपुर एसीबी और सीकर की टीम ने शनिवार को कांग्रेस नेता गोपाल केसावत सहित चार दलालों को साढ़े 18 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत की रकम आरपीएससी की भर्ती परीक्षा में नौकरी लगाने के लिए मांगी गई थी। सीकर एसीबी को इस संबंध में पीडि़त से शिकायत मिली थी। एसीबी ने पूरे मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि रिश्वत एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भर्ती के नाम पर मांगी गई थी। कुल 40 लाख रुपए मांगे गए थे। ्रएसीबी के सत्यापन (जांच) में 25 लाख में डील फाइनल हुई।
सीकर में दलाल अनिल कुमार और ब्रह्मप्रकाश को 18.50 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं सीकर में दलाल रविन्द्र शर्मा पुत्र बलराम को 7 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत के देने पहुंचे। यहां एसीबी ने रविंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता रिश्वत के 7.50 लाख रुपए जयपुर के प्रताप नगर में राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमंतू व अर्द्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत के पास लेकर पहुंचा। केसावत को भी एसीबी ने शनिवार को रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों से अभी तक हुई पूछताछ में आरपीएससी के किसी सदस्य और अधिकारी कर्मचारी के मिलीभगत होने की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया- चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रिश्वत की राशि को बरामद कर लिया गया है। इन लोगों ने आरपीएससी में नौकरी लगाने का आश्वासन देकर पैसा मांगा था। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत की। इस पर एसीबी की सीकर और जयपुर टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। केसावत के आवास और अन्य ठिकानों पर अभी एसीबी की टीम सर्च कर रही है