मुक्केबाजी में भारत की नीतू बनी वर्ल्ड चैम्पियन
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घंघास ने मैदान में भारत का मान उंचा किया। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हरा कर भारत की नीतू घंघास (22 वर्ष) विश्व चैंपियन बन गई हैं। नीतू घंघास ने मंगोलिया की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नीतू घंघास वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। नीतू घंघास से पहले यह सम्मान एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी, लेखा केसी, निखत जरीन ने हासिल किया है।
इससे पहले भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पर फाइनल में जिस अंदाज से नीतू घंघास एकतरफा जीत दर्ज कर विश्व चैंपियन बन गई, इसकी सब तारीफ कर रहे हैं। भारत की नीतू घंघास (48 किग्रा) ने दो बार की एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को शनिवार को खचाखच भरे आईजी स्टेडियम में 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबले में आक्रामक शुरूआत की लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने मंगोलियाई मुक्केबाज के चेहरे पर पंच लगाए और पहला राउंड 5-0 से जीत लिया।