नाव पलटी : 13 स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत
गुजरात के बडोदरा में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां की हरणी झील में बच्चों से भरी एक नाव पलट गई। जिसमें 9 स्कूली बच्चों समेत 16 मौत हो गई है। हादसे के बाद आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई है। राहत बचाव कार्य जारी है। दरअसल, एक स्कूल के 27 बच्चों को लेकर कुछ अध्यापक पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान नाव का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक एक्स पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ।
दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। गुजरात के शिक्षामंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा कि लपता छात्रों का पता लगाने के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और 10 बच्चों को बचाया भी गया है। सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है।
वडोदरा के सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट ने कहा कि हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि रेस्क्यू किए गए बच्चों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अभी तक हादसे का कारण क्षमता से अधिक भार को बताया जा रहा है।