मोबाइल पर ब्लूटूथ ऑन रखना हो सकता हैं घातक
मोबाइल में ब्लूटूथ को ऑन रखना खतरनाक साबित हो सकता है। साइबर ठग ऑन ब्लूटूथ के जरिए आपके मोबाइल के साथ पेयरिंग कर मोबाइल से बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते हैं। इसके चलते सावधानी रखने की जरूरत है। 60 से 70 प्रतिशत लोग मोबाइल में ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, मूवी डाउनलोड करने, ईयर प्लग लगाने के अलावा अन्य में इसका इस्तेमाल होता है।
इस्तेमाल के बाद ब्लूटूथ ऑन रखने वाले साइबर ठगों और हैकर्स के राडार पर रहते हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज की रीडर डॉ. ज्योति गजरानी ने बताया कि आमतौर पर बैंक की जानकारी मोबाइल में होती है। ब्लूटूथ पेयरिंग से हैकर्स किसी के भी खाते से रकम निकासी कर सकते हैं। कई मालवेयर सॉफ्टवेयर ब्लू टूथ पेयरिंग के जरिए मोबाइल में भेजे जाते हैं। आमतौर पर लोगों पता भी नहीं चलता है। मालवेयर, स्पा ऐप किसी के मोबाइल में भेजकर उनकी बातें सुन सकते हैं। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों, गांवों-कस्बों तक ब्लू टूथ से जुड़े ऑनलाइन-साइबर क्राइम में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।