सीएम को भेजा रक्त पत्र, धरने पर बैठे छात्रनेता गोदारा की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में करवाया एडमिट
बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव को लेकर धरने पर बैठे छात्रनेता राकेश गोदारा के नेतृत्व में 4 दिन से भूख हड़ताल जारी है। गोदारा की मांग है कि जब तक छात्र संघ चुनाव की घोषण नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। उनके साथ भूख हड़ताल पर उनके 2 साथी भागीरथ गोदारा सुरेंद्र नाथ भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बुधवार को दोपहर बाद छात्रनेता गोदारा की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया।
गोदारा ने कहा कि पूरा प्रशासन सुस्त पड़ा है उनको विद्यार्थियों की चिंता ही नहीं है। महाविद्यालय के छात्रों ने अपना रक्त देकर हमारा मनोबल बढ़ाया है। छात्रों ने रक्त से ज्ञापन लिखकर मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को पत्र सौंपा। इस प्रदर्शन में लक्की, भरत, कौशिक, अनिल, अनुज, अमित, अतुल, रिहान, राजू सिंह आदि छात्र शामिल हुए।