रक्तदान ब्रांड एम्बेसेडर बिशनाराम सियाग का आह्वान, सैकड़ों ने किया रक्तदान
बीकानेर। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान ब्रांड एम्बेसेडर बिशनाराम सियाग के आह्वान पर अनके संस्थाओं व रक्तमित्रों ने पीबीएम ब्लड बैंक बीकानेर में रक्तदान किया। इनमें सीआईएसएफ, अवाडा फाउण्डेशन सहित कई संस्थाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर सैंकड़ों यूनिट रक्तदान करवाने में भागीदार बने। बिशनाराम सियाग द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा ब्लड बैंक की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिशनाराम सियाग ने रक्तदान करने से होने वाले अनेकों फायदे बतायें जो कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से 4 मरीजों की जान बचाई जा सकती है, प्रत्येक व्यक्ति हर 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है व रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी नहीं आती है शरीर यह रक्त शीघ्र पुन: बना लेता है। आपको बता दें बिशनाराम सियाग रक्तदान के ब्रांड एम्बेसडर हैं तथा हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान करवाने का कार्य करते हैं।