रक्तदान कर स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान को अर्पित की श्रद्धांजलि, ‘जिंदगी एक खेल पुस्तक’ का हुआ लोकार्पण
बीकानेर। किसी की पुण्यस्मृति में रक्तदान शिविर जैसा आयोजन करना उस दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। यह उद्गार राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड (महिला विंग) पूर्व प्रदेश प्रभारी स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कही। गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए संत श्रीसंतोषानंदजी महाराज ने कहा कि स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान निश्चित रूप से पुण्यात्मा रही होंगी तभी उनकी स्मृति में पीडि़त को जीवनदान मिले ऐसा पुण्य कार्य रक्तदान शिविर के रूप में किया जा रहा है।
संस्था के कोषाध्यक्ष मुरली गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज, संत श्रीसंतोषानंद महाराज, श्रीओमनाथजी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री श्याम चौधरी, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी, संरक्षक राजकुमार किराडू, ओमप्रकाश सोनगरा व सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी ने दीप प्रज्ज्वलित किया तथा शिविर में उपस्थितजनों को स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान द्वारा लिखित पुस्तक ‘जिंदगी एक खेल’ का लोकार्पण किया गया। संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि स्व. चौहान की स्मृति में आगामी कड़ी में सोसायटी के माध्यम से शिक्षा व लेखन संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महिलाओं का रहा विशेष योगदान, मारु ने किया 101वीं बार रक्तदान
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान शिक्षाविद्, लेखिका व समाजसेविका थीं। सामाजिक सरोकार व महिला उत्थान के कार्यों में स्व. ज्ञानेश्वरी की विशिष्ट पहचान थी। कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद बेहद जिंदादिली के साथ समाजसेवा के कार्यों में जुटी रही और सेवा की मिसाल बनी। संस्था के मुरली पंवार व रजनीश जोशी ने बताया कि शिविर में 126 जनों ने पंजीकरण करवाया और चिकित्सा जांच के बाद 86 जनों ने रक्तदान किया। शिविर में विशेष रूप से मोहन मारू ने 101वीं बार, शंकरलाल सुथार ने 86वीं बार मेवासिंह ने 47वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान में महिलाओं ने भी बराबर रूप से भागीदारी निभाई तथा बाड़मेर, पाली, राजसमंद आदि क्षेत्र के लोगों ने भी शिविर में रक्तदान किया। रक्तदाताओं एवं चिकित्सा टीम को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में मरुधरा ब्लड बैंक ने सेवाएं प्रदान की। संस्था के प्रेम गहलोत व भीमराज सेवग ने बताया कि शिविर में हुकुमचंद कच्छावा, संदीप भाटी, गौरीशंकर भाटी, अशोक कच्छावा, नंदकिशोर गहलोत, अनंत श्रीमाली, एडवोकेट हरीश तंवर, मोहित स्वामी, पूनम मेघवाल, बलवीर सांखला एवं महिला विंग से बाला स्वामी, मीनू मोदी, प्रियंका मोदी, गुड्डी गहलोत, तारा सांखला, राखी रावत, सपना तंवर, सरस्वती भार्गव, बेबी स्वामी, उमा सांखला, मानसा रावत व मधु तंवर की सहभागिता रही।