भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ को जान से मारने की धमकी
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आने की सूचना मिली है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर बताया कि वे नई दिल्ली आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे इस दरम्यान उनके मोबाइल नम्बर पर अनजान नम्बरों से धमकी भरा कॉल आया। कॉल में अनजान व्यक्ति ने गाली-गलौच की तथा गोली मारने की धमकी थी।
इस संबंध में तफ्तीश के बाद अनूपगढ़ पुलिस को कामयाबी मिली और बताया जा रहा है कि पुलिस ने 1 व्यक्ति को राउंडअप भी किया है। एसपी रमेश मौर्या भी अनूपगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम हेतराम है तथा उसे अनूपगढ़ जिले में एक गांव से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने करीब 2 साल पहले श्रीगंगानगर से कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा को भी धमकी दी थी।