भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नई टीम का जल्द होगा ऐलान नए चेहरों को मिलेगा मौका

जयपुर। भाजपा प्रदेश में अब जल्द ही नई टीम का ऐलान हो सकता है। करीब 7 महीने पहले मदन राठौड़ पहली बार पार्टी अध्यक्ष बने थे, लेकिन वे पुरानी टीम के साथ ही काम कर रहे थे। अब उनका नए सिरे से पार्टी अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ है। अब वे अपनी टीम तैयार करेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष की नई टीम में अधिकतर नए चेहरे देखने को मिलेंगे। मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी में से 50 प्रतिशत से ज्यादा नेता बाहर होंगे। मदन राठौड़ का कार्यकाल करीब तीन साल का है। ऐसे में उनकी नई टीम भविष्य के हिसाब से तैयार होगी। जिससे आने वाले समय में पार्टी प्रदेश में अधिक मजबूत हो सके। राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव साल 2028 में होगा।
मदन राठौड़ का कार्यकाल फरवरी 2028 तक है। ऐसे में उनकी नई टीम में पूरे राजस्थान का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इसमें क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा। नए चेहरों में सबसे प्रबल दावेदार हरिराम रणवा, आदिवासी अंचल से सुशील कटारा, महिला चेहरों में अपूर्वा सिंह और मधु कुमावत को नई कार्यकारिणी में जगह मिलने की संभावना है।
