भाजपा विधायक ने दी अधिकारियों को ट्रांसफर व सस्पेंड की धमकी
भाजपा विधायक बोले- जनता से रिश्वत ली तो ट्रैप करा देंगे, नौकरी खतरे में पड़ जाएगी
भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति भवन में हुई पहली समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा- गलत काम करने वालों को सजा जरूर मिलेगी। भीलवाड़ा के मांडल से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जनता से रिश्वत ली तो सस्पेंड कर दिया जाएगा। ट्रांसफर से भी परहेज नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी अधिकारियों की नौकरी को खतरे में डाल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा- अच्छा काम करेंगे तो स्वागत है। गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सजा जरूर मिलेगी। बुधवार दोपहर भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति भवन में हुई पहली समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक ने अधिकारियों को खुली चेतावनी दे डाली। उन्होंने दो टूक कहा- काम नहीं करोगे तो ट्रांसफर किया जाएगा। इसलिए अच्छा है कि अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलकर बेहतर काम करें। अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर राज को चलाते हैं। साथ दोगे तो स्वागत करेंगे। गलती करोगे तो सजा देने का प्रावधान है। जहां गड़बड़ी हुई, वहां नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।