भाजपा नेता को इस गैंग ने दी धमकी
बीजेपी नेता पर बदमाशों ने फायरिंग की। घटना के दूसरे दिन सोमवार को एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें अंधेरे के बीच दो युवक दिखाई दे रहे हैं। अचानक एक युवक फायरिंग कर देता है। बदमाशों ने 25 लाख रुपए की रंगदारी के लिए एक लेटर भी क्रेशर मजदूर को दिया था। इसमें लिखा है- ‘सेठ ने हमारी बात हल्के में ली तो खदान और जान, दोनों खो बैठेगा। इसके बाद बदमाश भाग गए। एएसपी शालिनी राज ने बताया- सीकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल खनन कारोबारी भी है। बीती रात करीब 10 बजे प्रीतमपुरी स्थित उनके क्रेशर पर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे। क्रेशर पर मजदूर मक्खन लाल, पुष्पेन्द्र सिंह, छितरमल सैन और सायर धानका काम कर रहे थे।
एक बदमाश बाइक के पास खड़ा हो गया और दो बदमाश मजदूर मक्खन सिंह के पास पहुंचे। बदमाशों ने मजदूर को लेटर देते हुए कहा- ये कागज तेरे सेठ को दे देना और कहना- हमारी बात हल्के में ली तो खदान और जान, दोनों खो बैठेगा। 6 महीने तेरी रेकी की है। तू खदान और घर कब आता-जाता है। अगर कांटा तुलाई मशीन लगाने से पहले हमसे संपर्क करके 25 लाख रुपए नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे। चाहे तू किसी से भी सिक्योरिटी मांग लेना। लेटर में बदमाशों ने अपनी गैंग का नाम ‘आजाद गु्रप लिखा है। धमकी देने वाले ने अपना नाम संदीप सोलेत उर्फ सुखा प्रीतमपुरी दीपक (महाकाल) हरिपुरा लिखा है। लेटर देकर बदमाश भागने लगे तो मजदूर ने पकडऩे की कोशिश की।
इस पर बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग कर दी। मामले में क्रेशर मजदूर मक्खन लाल ने थोई थाने में फिरौती मांगने और क्रेशर मालिक को जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम को लगाया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल ने कहा कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है। इससे मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है। विदेश से भी कॉल आ रहे हैं। जब तक अपराधी नहीं पकड़े जाते, तब तक पुलिस परिवार को सुरक्षा दे। वहीं, नीमकाथाना के व्यापार महासंघ सहित अनेक व्यापारिक मंडल 3 अक्टूबर को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देंगे। व्यापारियों ने बताया कि नीमकाथाना जिले में रंगदारी और फिरौती मांगने के मामले बढ़ रहे हैं।