भाजपा नेता पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना में भाजपा नेता सहित आठ जनों पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है। बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने जरिये इस्तगासा भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया, राजू खान,फारूख खां, सोफिन, फिरोज भाटी, समीर, बाबू खां, शाभूदीन व सतार खां पर बीएनएस की धारा 221 के तहत यह मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि 22 अक्टुबर को भाजपा उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा गलियों में हेलमेट चैकिंग के नाम पर चालान काटने का विरोध जताय गया थाा।
इस मामले में बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह से तकरार हुई थी। मेड़तिया ने मामला दर्ज होने पर प्रतिक्रिया में कहा कि नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उससे पुलिसिंग को थोड़ी परेशानी सामने आ रही है। क्योंकि बीछवाल थाना इलाका क्षेत्र सर्वोधिक नशे का गढ़ बना है। जिसके चलते थानाधिकारी ने यह कार्रवाई की है, इससे वे घबराने वाले नहीं है। उनका नशे के विरूद्व अभियान जारी रहेगा और वे गलत के विरूद्व हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। उनकी आवाज को इस प्रकार के मुकदमें कभी दबा नहीं पाएंगे।