भाजपा नेता महावीर रांका ने राज्यमंत्री गौतम दक का किया अभिनन्दन
बीकानेर। राज्यमंत्री गौतम दक (सहकारिता विभाग एवम् नागरिक उड्डयन विभाग स्वतंत्र प्रभार) का आज बीकानेर आगमन पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस दौरान 22 जनवरी को होने वाले रामलला के राजतिलक महोत्सव की बधाई दी। भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आध्यात्मिक विकास के साथ ही जन-जन को इस भव्य आयोजन का सौभाग्य मिला है।
भाजपा देहात कोषाध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि पदम बोथरा, गणेशमल बोथरा, जयकुमार सामसुखा, नरेन्द्र सुराना, सुभाष मित्तल, विजय बाफना, देहात जिलाध्यक्ष भाजयुमो जसराज सींवर, शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास, ओम राजपुरोहित, शिवलाल तेजी, शंभु गहलोत, शंकर सिंह राजपुरोहित, आदर्श शर्मा, तेजाराम राव, लक्की पंवार, भव्यदत्त भाटी, साहिल सोढा, जितेन्द्र आचार्य, कौशल आचार्य, प्रणव भोजक, लोकेश छाबड़ा, जय उपाध्याय ने राज्यमंत्री गौतम दक का स्वागत किया