भाजपा नेता अविनाश जोशी दस दिन से आंध्र में, भाजपा के पक्ष में प्रवासी राजस्थानियों को बांध रहे एक सूत्र में
देश भर में मोदी का जबरदस्त क्रेज, प्रचंड बहुमत से होगी हैट्रिक : जोशी
जयपुर/विजयवाड़ा। भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी गत दस दिनों से आंध्र प्रदेश के विविध क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानियों के एकत्रीकरण तथा उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। जोशी 28 अप्रैल से आंध्र प्रदेश क्षेत्र के प्रवास पर हैं। जोशी ने बताया कि संगठन द्वारा कॉल सेंटर, सोशल मीडिया, मीडिया के साथ समन्वय और प्रवासी राजस्थानियों, उतर भारतीय मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के पक्ष में मतदान के प्रति लिए प्रेरित करने का दायित्व दिया गया है।
इसी श्रृंखला में पिछले कई दिनों से विभिन्न समाजों के साथ छोटी-छोटी बैठकें करते हुए बड़ा सम्मेलन करने के लिया प्रेरित किया। इसी श्रृंखला में कल विजयवाड़ा में राजस्थानी प्रवासियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रवासी राजस्थानी देश के अलग अलग क्षेत्रों में रहकर राजस्थान का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थानियों की इस विशेषता को समझते हैं। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच मौजूद रहे।
अविनाश जोशी ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी अपनी कर्मभूमि के साथ मातृभूमि को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है यही उनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षा तथा निवेश के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की भजन लाल सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने 13 मई को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रवासी राजस्थानियों को अधिक से अधिक अवसर देगी। इस दौरान विजयवाड़ा के रामदेव मंदिर, मारवाड़ी सभा भवन और विभिन्न समाजों द्वारा मारवाड़ी समाज की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया। भाजपा राजस्थान के सभी नेता अभी 11 मई तक विजयवाड़ा में रहेंगे और भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे।