चुनावी डेट के साथ ही भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, डूंगरगढ से सारस्वत होंगे प्रत्याशी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवम्बर को होगी। 3 दिसंबर को चुनाव की मतगणना होगी। इस बीच बीजेपी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है। बीजेपी की इस लिस्ट ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। उनमें नरेंद्र कुमार, राज्यवर्धन सिंह, दिया कुमारी, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा, भागीरथ चौधरी और देवजी पटेल शामिल है।
देखें पूरी लिस्ट-

1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी
2-भादरा- संजीव बेनीवाल
3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी
6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी
10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड ढ्ढ्रस्
17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत
19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
20-नगर- जवाहर सिंह बेडम
21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा
25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम
31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
32-बायतू- बालाराम मूंद
33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
40-माण्डल- उदयलाल भडाणा
41-सहाडा- लादूलाल पितलिया