बिश्नोई सुसाइड मामले में आया नया मोड़, विधायक बिहारीलाल ने अमित शाह को लिखा पत्र
सीबीआई की हिरासत में विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक जवरीमल बिश्नोई के सुसाइड मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। बिश्नोई के घरवालों ने कहा- हत्या की गई है। जिस खिड़की से बिश्नोई के कूदने की बात कही जा रही है, वहां से कोई सामान्य आदमी नहीं कूद सकता। इधर, हॉस्पिटल पहुंचे सीबीआई के अफसरों के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। जवरीमल मूल रूप से बीकानेर के खाजूवाला के रहने वाले थे। शुक्रवार को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए जवरीमल बिश्नोई ने शनिवार को गुजरात के राजकोट में बहुमंजिला इमारत से कूद गए थे। जवरीमल की अस्पताल में मौत हो गई थी।
जवरीमल की मौत के बाद उसके भाई संजय गिला राजकोट के सिविल अस्पताल के आगे धरने पर बैठ गए। राजस्थान और बीकानेर से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। इन लोगों ने सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रखा है। संजय कुमार ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। जिस खिड़की से जवरीमल का कूदना बताया गया है। वहां से कोई सामान्य आदमी कूद नहीं सकता।अगर इसमें सच्चाई है तो सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के निर्देशन में जांच होनी चाहिए। सीबीआई के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उधर, इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
संजय कुमार ने बताया- घटना के चौबीस घंटे बाद भी भारतीय विदेश व्यापार मंत्रालय का कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया। इसी कारण अब तक पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो पाया है। कुछ अफसर उन पर मृतक की शिनाख्त करने का दबाव डाल रहे हैं, जबकि हम पहले एफआईआर की मांग कर रहे हैं।
उधर, नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। बिश्नोई ने कहा- चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड करना बताया गया है, जबकि ये अविश्वसनीय है। उन्हें जरूरत से ज्यादा टॉर्चर किया गया था। शुक्रवार को तीन बजे से बिश्नोई सीबीआई के कब्जे में थे, ऐसे में वो सुसाइड कैसे कर सकते हैं। विधायक ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। बिहारीलाल ने पत्र की कॉपी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को भी भेजी है। विधायक ने बताया कि कमिश्नर से बातचीत में न्यायिक जांच का आश्वासन दिया गया है।
मृतक के दोस्त और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिजीत मिश्रा ने भी इसे हत्या करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। अभिजीत का कहना है कि उनके मित्र इतने बड़े पद पर रहते हुए सुसाइड जैसा कृत्य नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी बड़े व्यापारी को बचाने के चक्कर में सीबीआई ने मिलकर बिश्नोई को मारा गया है।