बिशनाराम सियाग ने किसानों की पांच मुख्य मांगों पर सीएम को दिया अल्टीमेटम, कहा- हक नहीं मिला तो होगा महाआंदोलन

बीकानेर। जिले के किसानों की पांच सूत्रीय मांगों पर त्वरित संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं का निस्तारण हेतु जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। सियाग ने बताया कि- नहरी किसानों को दो बारी सिंचाई पानी दिया जाए। किसानों को 6 घण्टे थ्रीफेस बिजली उपलब्ध करवाई जावे। एमएसपी दर खरीद पर मूंगफली तुलाई में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। एमएसपी दर पर मूंगफली खरीद सीमा बढ़ाई जाए और किसानों के बकाया फसल बीमा का भुगतान किया जाए तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाले पर अंकुश लगा कर किसानों को पारदर्शिता से फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।
सियाग ने बताया कि पोंग डेम में 1308 लेवल पानी होने के बावजूद किसानों को दो सिंचाई बारी पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसानों की सारी फसलें नष्ट हो रही हैं। पिछले कई दिनों से जिले के किसान सिंचाई पानी और बिजली की मांग को लेकर निरन्तर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सियाग ने प्रदेश सरकार को किसानों की मांगों पर अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अम्बाराम इनखिया, चेयरमैन हरिराम सियाग, ओमप्रकाश मेघवाल, सलीम कल्लर, याकूबअली कल्लर, प्रवक्ता पूनमचंद भाम्भू, श्रीकृष्ण गोदारा, राजपाल कुलहरि, सचिव अकरम सम्मा, हरिराम, यूथ कांग्रेस महासचिव आसिफ कोहरी, रशीद कोहरी, भँवरद्दीन राजड़ आदि उपस्थित रहे।
