राजस्थान में बिपरजॉय : देखें कहां, कितनी हुई बारिश
बीकानेर। राजस्थान में बिपरजॉय अपना असर दिखा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बीकानेर में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हुई।बीकानेर में करीब 30 एमएम के करीब बारिश की सूचना है। वहीं जोधपुर, बाडमेर, पाली, सिरोही क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी है।
बीकानेर के अलावा जैसलमेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ में भी सामान्य बारिश हो सकती है। प्रदेशभर में जहां भी बारिश होगी, वहां हवा की गति तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।