डाक कंटेनर में फंसी बाइक दो भजन गायको की मौत
बीकानेर। कंटेनर की टक्कर से दो भजन गायकों की मौत हो गई। युवक बाइक सहित कंटेनर में फंस गए और करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए चले गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सुबह करीब 8 बजे का है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पुलिस के अनुसार डाक कंटेंनर जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। वहीं दोनों भजन गायक अपनी मंडली के सदस्य की शादी में बाइक से रतनगढ़ (चूरू) जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।
पुलिस और सेवादारों की मदद से शवों को मोच्यरी में रखवाया गया। हरिराम नायक (30) पुत्र राजाराम नायक और सीताराम मेघवाल (40) पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई। दोनों कुंतासर गांव के रहने वाले थे। दोनों गांव-गांव जाकर भजन गाते थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और भजन गायकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।