बीकानेर के इस युवा नेता को मिली पाकिस्तान से धमकी
बीकानेर। भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान से वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया है। जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि बुधवार को उनके 9828877788 नम्बर एक दोपहर 3 बजे के आसपास पाकिस्तान के नम्बर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप संदेश प्राप्त हुआ। जिसमें तहरीक ए तालिबान के किसी स्पोक पर्सन मोहम्मद खुरसानी ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि जो सोशल मीडिया पर कश्मीर और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत भरे बयान जारी कर रहा है। उसके लिए यह लफ्ज ‘वी केन सी यू’। साथ ही इसी मेसेज में मेरी एक फोटो लगाकर टारगेट लिखकर जीपीएसआरएस #015054848 MEM : Siraj Idmi : India और 1 दिसम्बर 2023 लिखा मैसेज प्राप्त हुआ है। इसी मैसेज के साथ स्टे होम स्टे सेफ के स्लोगन के साथ बॉम्ब का निशान भी भेजा गया है।
शहर भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने नयाशहर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है साथ ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की है।