बीकानेर आएंगे पेरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्रा
बीकानेर। अभिभावकों के लिए पहली बार नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन 5 मार्च मंगलवार को आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि जाने-अनजाने कुछ गलतियां पेरेंट्स द्वारा हो जाती है, उसी की सजगता के लिए बीकानेर में माता-पिता के लिए भारत के नंबर:1 पेरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्रा द्वारा पेरेंटिंग वर्कशॉप 5 मार्च को दोपहर 3:30 बजे रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित की जा रही है। यह वर्कशॉप बीकानेर पुलिस के तत्वावधान में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय और निर्विकल्प फाउण्डेशन की ओर से आयोजित की जा रही है,
जो की पूर्णत: नि:शुल्क होगी। सेमिनार समन्वयक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस सेमिनार में बीकानेर जिले की राजकीय व गैर राजकीय स्कूल में अध्यनरत कक्षा 1 से 6 तक अध्यनरत बच्चों के अभिवावकों को आमंत्रित किया गया है। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से कक्षा 1 से 6 तक अध्यनरत बच्चों के इच्छुक पेरेंट्स की सूची के आधार पर विद्यालय को प्रवेश पास उलब्ध करवा दिए गए हंै। अभिभावकों को प्रवेश पास के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। सभी परेंटेंस प्रतिभागीयों को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।