बीकानेर आएंगे राज्यपाल मिश्र
बीकानेर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। श्री मिश्र की यात्रा के मध्यनजर शुक्रवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी उन्हें दी गई जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राज्यपाल श्री मिश्र सोमवार प्रात: 11 बजे वायु मार्ग से जयपुर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री मिश्र दोपहर 12:30 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे। दोपहर 2:45 बजे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में अमृत वाटिका का लोकार्पण करेंगे और राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे। राज्यपाल सायं 4.25 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा दोनों विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।