बीकानेर से इन आठ पुलिसकर्मियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क सम्मान
बीकानेर। पुलिस महानिदेशक राजस्थान द्वारा राज्य के 272 अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किये गए उत्कृष्ट ओर सहरानीय कार्य करने पर डीजीपी डिस्क प्रदान की जाएगी।
बीकानेर जिले से 8 पुलिस कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। जिनमें मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक, विकाश बिश्नोई पुलिस निरीक्षक, रमेश सर्वटा पुलिस निरीक्षक, जगदीश पांडर उप निरीक्षक, दीपक यादव हेड कॉन्स्टेबल, कवींद्र हेड कॉन्स्टेबल, अमृतलाल कॉन्स्टेबल, एवं सब्दल अली कॉन्स्टेबल शामिल है।