बीकानेर स्टेशन पर दिखा मानवता का उदाहरण…पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर रेलवे स्टेशन घंटाघर के पास नियमित मौजूद बंधु , टैक्सी चालक, चार पहिया वाहन चालक, कुली, पार्किंग व अन्य कर्मचारियों व असहाय सेवा संस्थान, व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादारों ने दिया मानवता का परिचय ।।
गुरुवार को रेलवे स्टेशन बीकानेर घंटाघर के पास की घटना । सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान व ख़िदमतगार सोसाइटी के सेवादार मौके पर पहुँचे ।निर्मला के पति ने राजेश कुमार ने बताया कि निर्मला उम्र 47 वर्ष जो कि पिछले क़रीब एक माह से कैंसर के इलाज हेतु पी बी एम अस्पताल में भर्ती थी । इलाज लेकर ट्रेन से अपने गाँव जाने हेतु ये स्टेशन के घंटाघर के पास कुछ विश्राम कर रहे थे तब कुछ देर में निर्मला का निधन हो गया निर्मला के पति ने निर्मला का शव उनके गाँव निवास स्थान पर ले जाने हेतु मोजूद लोगो से निवेदन किया ।
तुरंत ही स्टेशन के पास मौजूद बंधुओं के साथ , टैक्सी चालक, कार आदि वाहन चालक, पार्किंग , स्टैंड कर्मचारी आदि सहित अन्य बंधुओं ने पहल कर एम्बुलेंस से भेजने हेतु आस पास घूम घूम कर रुपये एकत्रित कर 8100 रुपये सहयोग हेतु असहाय सेवा संस्थान व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सेवादारों को पति की समक्ष सुपुर्द किए । बाक़ी की संपूर्ण राशि की व्यवस्था दोनों संस्थानों के सेवादारों ने अन्य सामाजिक बंधुओं से सहयोग लिया । इस प्रकार राशि एकत्रित की गई और उक्त महिला का शव पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआइना करवाकर अस्पताल से रोड साईट परमिट के साथ शव को एम्बुलेंस द्वारा पति के साथ विदा किया गया ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
राजकुमार खड़गावत, सोएब भाई, मो जुनैद, आसुराम कच्छावा, देवेंद्र खींची, ताहिर हुसैन, अब्दुल सतार, हाजी ज़ाकिर, रमजान, अज़ीज़ भाई अफ़रोज़ होटल, शकील स्टार नेता , स्टेशन के पास सहयोगी बंधुओं आदि का सहयोग रहा ।।