बीकानेर शाकद्वीपीय संघ के प्रथम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए दयाशंकर शर्मा

कैलाश भोजक उपाध्यक्ष और सचिव बने एडवोकेट जितेंद्र भोजक
बीकानेर। बीकानेर के सक्रिय सामाजिक संगठनों को मिलकर बने शाकद्वीपीय संघ के प्रथम चुनाव में दयाशंकर शर्मा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी 2025 से चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी मनोज सुथार के निर्देशन और संयोजन में प्रारंभ हुई। अध्यक्ष हेतु नामांकन शंकर सेवग और दयाशंकर शर्मा ने किया, लेकिन तय समय में शंकर सेवग ने अपना नाम वापिस ले लिया। कोई अन्य उम्मीदवार ना होने की परिस्थिति में चुनाव निर्वाचन अधिकारी मनोज सुथार ने दयाशंकर शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। चुनावी प्रक्रिया के दूसरे चरण में उपाध्यक्ष और सचिव पद का निर्वाचन हुआ जिसमें कैलाश भोजक उपाध्यक्ष और एडवोकेट जितेंद्र भोजक सचिव निर्वाचित हुए। राजेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर चुनाव संचालन सहायक समिति के सदस्य जुगलकिशोर शर्मा, मनोज शर्मा, नीलेश शर्मा, गणेश शर्मा, मदनगोपाल शर्मा, राकेश शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, नितिन वत्सस, उत्तम भोजक, अश्विनी सावलेरा, चिराग शर्मा आदि की सहभागिता रही।
