बीकानेर राजघराने की राजमाता का स्वर्गवास
बीकानेर। बीकानेर राजघराने से आई दुखद खबर, स्व. करणी सिंह की पत्नी राजमाता सुशीला देवी का हुआ निधन। राजमाता की पार्थिव देह जूनागढ़ में आज अंतिम दर्शन के लिए रखी जायेगी और कल रविवार दोपहर में अंतिम संस्कार होगा । बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला देवी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
राजमाता के निधन के बाद बीकानेर में शोक की खबर फैल गई। राजमाता सुशीला देवी काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से संघर्ष कर रही थी। सुशीला देवी के तीन बच्चे जिनमें स्व नरेंद्र सिंह, राज्यश्री और मधुलिका कुमारी है। पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी राजमाता सुशीला कुमारी की पौत्री है। हनुमंत सिंह जी ने बताया कि अर्धरात्रि को दो बजे उन्होंने अंतिम श्वास ली. अस्पताल ले जाय गया था परन्तु वहां मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को दोपहर में उनका अंतिम संस्कार सागर में किया जाएगा। शोक बैठक प्रतिदिन सुबह जूनागढ़ में व दोपहर में लालगढ़ में आयोजित होगी।