13 महीनों से फरार 10 हजार का ईनामी अमित बिश्नोई गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 10 हज़ार का इनामी अमित बिश्नोई चढ़ा पुलिस के हत्थे, नापासर थाना पुलिस ऑफ़ साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाई.
13 महीनों से फ़रार चल रहा था अमित बिश्नोई,
नापासर और गंगाशहर में अपहरण के अलग लग मामलो में वांछित है आरोपी,
वही कई थानो में गंभीर प्रकरण भी दर्ज,
2022 में अपहरण मामले में पहले भी हुई थी गिरफ़्तारी.
वही अमित बिश्नोई था मुख्य आरोपी,
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में थाना अधिकारी संदीप पुनिया और दीपक यादव की रही अहम भूमिका