बीकानेर पुलिस बदमाशों पर हुई स्ट्रिक्ट : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल
बीकानेर पुलिस न अब बदमाशों के खिलाफ स्ट्रिक्ट होना शुरू कर दिया है। पंद्रह से अधिक मुक़दमों में नामज़द सात हज़ार के इनामी बदमाश दीपू उफऱ् दीपेन्द्र को गुरुवार देर रात पुलिस ने पकड़ा। बदमाश ने पुलिस उप निरीक्षक व कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह की रिवाल्वर छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी। जिससे वो घायल हो गया। रात करीब तीन बजे उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम की एक्टिवनेस , रात ढाई बजे घटनास्थल का जायज़ा लिया। आईजी नेे कहा कहा गैंगस्टर और बदमाशों के ख़िलाफ़ पुलिस का ज़ीरो टॉलरेंस है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कोतवाली थानेदार संजय सिंह की पिस्टल छीनने की कोशिश की ,पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
दिनेश एमएन के निर्देश हार्डकोर अपराधियों को पकडऩे के लिए आईजी दिनेश एमएन ने सख्त निर्देश दिए थे। इसी के तहत बीकानेर में पिछले दिनों एक ही दिन में पांच सौ पुलिस कर्मियों ने नब्बे से ज्यादा स्थानों पर रेड की थी। जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक भी शामिल रही। इस बार आईजी भी पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए रखे हुए हैं। इस कार्रवाई में दीपू उर्फ दीपेंद्र का पता लगाने में नया शहर थानाधिकारी वेदपाल, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह और साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल दीपक यादव की खास भूमिका रही ।
दीपू उर्फ दीपेंद्र पर इस समय विभिन्न थानों में पंद्रह से अधिक मामले दर्ज है। वो जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर लूट, मारपीट सहित अनेक मामले दर्ज है। पुलिस को सभी मामलों में उसकी लंबे समय से तलाश थी। मुखबीर की सूचना पर उसे गुरुवार रात दबोचा गया।