बीकानेर पुलिस महकमे में… बड़ा फेरबदल
बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने 36 पुलिस निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बीकानेर जिले के कुल 13 थानों के थाना प्रभारी बदलने तय हो गए हैं। बीकानेर नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह को श्रीगंगानगर, ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा को श्रीगंगानगर, मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज चुरू, पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात भवानी सिंह को हनुमानगढ़, महिला थाना प्रभारी रमेश कुमार न्योल को श्रीगंगानगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई को चुरू, कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को श्रीगंगानगर, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को हनुमानगढ़, नापासर थानाधिकारी महेश शीला को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुरेंद्र कुमार प्रजापत को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुमेरसिंह इंदा को श्रीगंगानगर, महाजन थानाधिकारी अनिल झाझरिया को श्रीगंगानगर भेजा गया है। वहीं 11 इंस्पेक्टरों को बीकानेर लाया जा रहा है। जिसमें श्रीगंगानगर से राजेश कुमार, श्रीमती राजेश, आलोक सिंह, सुरेंद्र, बलवंत राम, रामप्रताप, गणेश कुमार को बीकानेर लाया गया है। हनुमानगढ़ से मोनिका, नरेश कुमार गैरा, इंद्रचंद मीणा व सुदर्शन कुमार को बीकानेर लाया गया है। ऐसे में कुल 11 सीआई बीकानेर लाए गए हैं जिनमें से 7 सीआई श्रीगंगानगर से लाए जा रहे हैं। बीकानेर से 9 सीआई अकेले श्रीगंगानगर भेजे जा रहे हैं। देखा जाए तो बीकानेर और श्रीगंगानगर के बीच तबादलों की अदला बदली हुई है। (खबरमंडी)