दीवाली-चुनावी सीजन में पुलिस का एक्शन, 6 जुआरी गिरफ्तार
बीकानेर। दीवाली व चुनावी सीजन के चलते बीकानेर पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर विशेष कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी बीकानेर हिमांशु शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में सुरेश कुमार करवा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मक्ताप्रसाद नगर बीकानेर के द्वारा आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित लोगो पर निगरानी रखते हुए सूचना एकत्रित कर जुआ एवं सट्टा करने वाल अपराधियों के संबंध में सूचना प्राप्त कर रेणुवाला उनि के नेतृत्व में थाना से अलग-2 टीमों को गठित कर ताश के पत्तो पर दांव लगाते हुए 06 मुल्जिमों को गिरफ्तार कर 52850 रूपये एवं 02 जोडी ताश पत्ता बरामद किये गये।
जिसमे हाकम अली निवासी गैरसरिया मौहल्ला फड़ बाजार, बाबु खान निवासी गैरसरिया मौहल्ला फड़ बाजार, युसुफ अली निवासी एफसीआई गोदाम के पास इन्द्रा कॉलोनी, अब्दुल हबीब निवासी रामपुरा बस्ती, आदिल अली निवासी लौहारों का मौहल्ला, संजय कुमार निवासी भाटो का बास को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर में रेनू बाला, रोहिताश भारी हैका, सवाईसिंह हैका., छगनलाल कानि, अमित कानि., संजय, राकेश कानि., रवीन्द्र कान., लाखाराम कानि., दिलीप कुमार कानि, शिवराम डीआर, आसुदास कानि की टीम गठित की गयी। इसी के तहत ईलाका थाना से अपराध करने से पूर्व ही 08 असामजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय में पेश कर पाबन्द करवाया जायेगा। जिनमे अनिल कुमार निवासी जम्मेश्वर नगर जिला बीकानेर, औमप्रकाश निवासी उदयरामसर, रामचन्द्र निवासी उदयरामसर, अमजद अली निवासी मेजर पूर्णसिंह नगर भुट्टो का बास, अकरम निवासी सुभाषपुरा, फिरोज़ निवासी फंड बाजार निशार अहमद निवासी सर्वोदया बस्ती जिला बीकानेर जयप्रकाश राव निवासी बीकानेरमुक्ताप्रसाद थाना लगातार सक्रियएसपी तेजस्विनी गौतम द्वारा गठित हिमांशु शर्मा व्रतअधिकारी नगर बीकानेर के सुपरविजन में सुरेश कुमार कस्वा थानाअधिकारी एवं रोहिताश भारी एचएम थाना मुक्ता प्रसाद की टीम ने पिछले लगातार 20 अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदाता के लिए भय मुक्त वातावरण तैयार करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें रोहिताश भारी हेड कांस्टेबल, सवाईसिंह हेड कांस्टेबल, छगनलाल कांस्टेबल, संजय कांस्टेबल की संपूर्ण कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।