बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गे गिरफ्तार…देखें वीडियो
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के तीन मुख्य सदस्य एवं ईनामी व हार्डकोर गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कमल डेलू, श्रवण सिवर और विजयपाल को दबोचा है। आरोपियों ने राजू ठेहट की हत्या करवाने के लिये मुल्जिमों को हथियार सप्लाई किये थे। राज्य के चार अलग-अलग जिलों में इनके खिलाफ मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार, राजू ठेहट की हत्या के बाद उक्त मुल्जिम पुलिस से बचने के लिये बड़े शातिर तरीके से हाई तकनीक का इस्तेमाल करते थे। तकनीकी सहयोग से छिप रहे वांछित अपराधियों को साईबर सैल ने लगातार आठ महीने तक कडी मेहनत कर मुल्जिमों को ट्रेस आउट किया है।
वांछित ईनामी अपराधी कमल डेलू, श्रवण सिवर व विजयपाल को गिरफ्तार करने के लिए एसपी तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में वेदपाल पु.नि. थानाधिकारी नयाशहर, महेन्द्रदत थानाधिकारी बीछवाल, संजयसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली, दीपक यादव हैडकांस्टेबल, दिलीपसिंह हैडकांस्टेबल, श्रीराम कानि, राजूराम कानि, सूर्यप्रकाश कानि की टीम ने कार्यवाही की। साईबर सैल हैडकांस्टेबल दीपक यादव मय साईबर टीम ने तकनीकी सहायता से तीनों मुल्जिम को नासिक महाराष्ट्र में एक इनपुट ट्रेस किया। उक्त मुल्जिमों की लॉकेशन का इनपुट नासिक जिले के भीड़ भाड़ वाली कॉलोनी/आवासीय क्षेत्र में आ रही थी।
उक्त कॉलोनी में देश के अलग-अलग शहरों के लोग किराये पर रहते थे व 500 की तादाद में फ्लैट और घर थे। पुलिस टीम ने बड़ी बारिकी से लगातार चार दिन तक मेहनत करते हुये अलग-अलग हुलिया बनाकर एक-एक घर को तस्दीक किया व पुलिस ने एक संदिग्ध घर चिन्हित किया व उक्त घर के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों का हुलिया बनाकर दो दिन तक चिन्हित घर पर नजर रखते हुये संदिग्ध गतिविधियां पुख्ता कर उक्त संदिग्ध घर पर नासिक पुलिस की मदद से दबिश दी गयी। कमल डेलू पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी काकडा, श्रवण सीवर पुत्र शिवलाल निवासी खिंदासर, विजयपाल पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी जयसिंहदेसर मगरा को गिरफ्तार किया है।
विशेष सहयोग- उक्त कार्यवाही में दीपक यादव हैडकानि की विशेष भूमिका रही। उक्त मुल्जिमों को ईनामी व हार्डकोर अपराधियों को ट्रेस आउट व गिरफ्तार करने के फलस्वरूव साईबर सैल के हैडकानि दीपक यादव, दिलीपसिंह हैडकानि व राजूराम गुर्जर कानि के विशेष पदोन्नति के प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाये जा रहे है।