बीकानेर पुलिस की धरपकड़ जारी : 302 अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही
बीकानेर। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में मादक पदार्थ तस्करों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया ।
इस तीन दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया। ऑपरेशन के दौरान रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 877 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 216 टीमों द्वारा कुल 882 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान कुल 302 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें से 09 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर / गिरफ्तारी वारन्ट में वांछित अपराधी पकड़े गए। 259 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा / लोक शांति भंग करते / शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।
सकिय आपराधिक गैंग के सदस्यों तथा सोशल मीडिया पर उनके फोलोवर्स 07 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। गत 05 साल आर्म्स एक्ट, एन.डी.पी.एस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालान शुद्वा अपराधियों में से 25 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 04 हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर अपरााधी / ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। भू-माफिया, शराब माफिया व सम्पति संबंधी अपराधों में चालान शुद्धा अपराधियों में से 58 अपराधियों को निरोधात्मक कार्यवाही व प्रकरण में गिरफ्तार किये गये। विभिन्न प्रकरणों में कुल 43 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।