बीकानेर पुलिस की कार्रवाई : तीन चोर गिरफ्तार, 32 बाइक बरामद
बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 32 बाइक बरामद की है। ये युवक बीकानेर से बाइक चोरी करने के बाद जोधपुर और फलोदी में बेच देते थे। तीनों के खिलाफ पहले भी कई मामले थानों में चल रहे हैं। नए एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बीकानेर के नयाशहर थाना, कोटगेट थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में बाइक चोरी हुई है। इसमें गिरफ्तार युवकों में सोमराज पुत्र गोपीलाल बिश्नोई,उम्र 23 साल निवासी भींयासर भोजासर फलौदी, जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू पुत्र तालिब हुसैन उम्र 21 निवासी कोटगेट और सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार माली उम्र 23 साल, निवासी नत्थूसर बास बीकानेर को गिरफ्तार किया है।
अब इन युवकों से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि चोरी की बाइक आखिर किस किसने खरीदी है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सस्ती बाइक खरीदने के चक्कर में ये लोग चोरी की बाइक खरीद लेते हैं।
एसपी ने बताया कि सभी 32 बाइक नयाशहर थाने में पड़ी है। जिसकी भी बाइक चोरी हुई है, वो बाइक के कागजात लेकर थाने में संपर्क कर सकता है। जिसकी बाइक है उसे न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही बाइक लौटा दी जाएगी। अधिकांश बाइक नई और सही स्थिति में है, वहीं कुछ बाइक के आगे का हिस्सा तोड़ा हुआ है ताकि पहचान नहीं हो। पुलिस ने सभी बाइक के चैसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
यह टीम रही सक्रिय- विक्रम तिवाड़ी, नया शहर थानाधिकारी, रणवीर सिंह हैड कांस्टेबल, हंसराज, राजाराम,मोहजीत कांस्टेबल ने भागीदारी निभाई। बाइक चोरों को पकडऩे में कांस्टेबल केसराराम और कृष्ण कुमार ने अहम भूमिका अदा की।