बीकानेर पुलिस कार्रवाई : अवैध मादक पदार्थ सहित दो गिरफ्तार
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के अनुसार आरोपी किशनलाल आचार्य के कब्जे से 17 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ तथा युवराज आचार्य से एक किलो 57 ग्राम एमडी जब्त की है। इन दोनों को रजनी हॉस्पीटल और बंगलानगर के पास से पकड़ा गया है। इस टीम में उपनिरीक्षक रेणूबाला, राजेन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक डीएसटी रामकरण, कानि मनोज, छगनलाल, संजय, हेमसिंह, जेठूसिंह, कैलाश शामिल रहे।