धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाली पोस्ट करने पर मुक्ताप्रसाद थाने की कार्यवाही
बीकानेर। धार्मिक दुष्प्रचार एवं राजनैतिक छींटाकशी की पोस्ट पर कार्यवाही करते हुए मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ कार्यवाही की
गई। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक शख्स द्वारा वाटसअप ग्रुपों में सोशल मीडिया पर धार्मिक प्रचार प्रसार व राजनैतिज्ञों पर छींटाकशी एवं धार्मिक दुष्प्रचार जैसी पोस्टें डाली जा रही है।
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रामपुरा बस्ती निवासी शिवकुमार सुथार नामक शख्स द्वारा डाली हुई कुछ पोस्टें सामने आई जिसपर कुछ व्यक्तियों द्वारा उसकी पोस्टों को धार्मिक दुष्प्रचार आगामी चुनाव प्रकिया को जोड़ते हुए कमेंटस किये गये हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए पोस्ट को डिलीट करवाया गया तथा शख्स के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई। एसपी तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, वृताधिकारी वृत नगर हिमाशु शर्मा, सुरेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए अवलिम्ब कार्यवाही की गई। उक्त मामले में रोहिताश भारी हैडकानि, रवीन्द्र कानि रामस्वरूप कानि शामिल रहे।
सावधान रहें… सतर्क रहें…… जिला पुलिस बीकानेर व साईबर सैल के द्वारा सोशल मीडिया पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट, मैसेज, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि तकनिकी साईटों पर लगातार तकनिकी विशेषज्ञों के निगरानी रखी जा रही है। यदि किसी आसाजिक तत्व के द्वारा चुनाव आचार के दौरान किसी जाति धर्म, समाज आदि पर तकनीकी या अन्य माध्यम से छींटाकाशी कर साम्प्रदायिक इ की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।