बीकानेर के नये एडीएम सिटी होंगे चेतन चौहान
बीकानेर. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार रात 155 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें बीकानेर जिले में चार उपखण्ड अधिकारी नए लगाए गए हैं। संभाग मुख्यालय पर बीकानेर शहर के अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर भी पदस्थापन किया गया है।
संयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार की ओर से जारी आदेशानुसार, बीकानेर सहायक कलक्टर संजीव कुमार वर्मा को लूणकरनसर एसडीएम, सहायक कलक्टर झुंझुनूं को एसडीएम छत्तरगढ़, सहायक कलक्टर बांसवाड़ा कल्पित शिवरान को नोखा एसडीएम तथा जयपुर रवीन्द्र रंगमंच प्रबंधकमुकेश चौधरी प्रथम को श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम लगाया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीकानेर के रिक्त पद पर धोलपुर के एसडीएम चेतन चौहान को लगाया गया है।
राजस्व अपील अधिकारी चित्तोडग़ढ़ हरीराम मीणाका तबादला भूप्रबंधक अधिकारी बीकानेर के पद पर किया गया है। सहायक कलक्टर बीकानेर बिन्दूखत्री को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में रजिस्ट्रार लगाया गया है। सहायक कलक्टर बीकानेर राजेन्द्र कुमार द्वितीय को बीकानेर नगर निगम में उपायुक्त लगाया है। नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता का टिब्बी हनुमानगढ़ तथा श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या का तबादला नगर निगम अजमेर में उपायुक्त पद पर किया है।