बीकानेर की डॉ. सुथार को अमेरिका में मिला ए-वन इन्वेन्टर अवार्ड
अमेरिका सैमसंग मोबाइल कम्पनी में सीनियर रिसर्च इंजीनियर पद पर हैं कार्यरत
बीकानेर। बीकानेर निवासी डॉ. माधुरी सुथार को अमेरिका में ए-वन इन्वेन्टर अवार्ड मिला है। उक्त जानकारी देते हुए डॉ. माथुरी के पिता डॉ. ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि सैमसंग रिसर्च अमेरिका द्वारा ए-1 इन्वेन्टर अवार्ड प्रदान किया गया है। डॉ. माधुरी विगत दो वर्षों से सैमसंग रिसर्च अमेरिका में सीनियर रिसर्च इंजीनियर पोस्ट में वर्क कर रही है। वर्तमान में सैमसंग एस-3 मोबाइल लाँच हुआ था जिसमें डॉ. माधुरी द्वारा इनोवेशन किया गया था।
इसी उपलब्धि के लिए कम्पनी द्वारा डॉ. माधुरी को अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. माधुरी के पिता डॉ. ओमप्रकाश सुथार बीकानेर के जाने-माने फिजिशियन हैं तथा डॉ. इंदिरा सुथार सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमएचओ हैं। डॉ. माधुरी की शिक्षा बीकानेर में सोफिया स्कूल से तथा उसके बाद आईआईटी धनबाद से की। गोल्ड मैडलिस्ट डॉ. माधुरी सुथार ने यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया लॉस एंजलिस से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की तथा वर्तमान में अमेरिका की सैमसंग कम्पनी में सीनियर रिसर्च इंजीनियर पद पर कार्यरत है।